क्राइम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। भगवानपुर निकाय चुनाव में सभासद प्रत्याशी मनीषा पत्नी भूपेंद्र ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भगवानपुर के वार्ड 8 में डोर टू डोर जाकर वोटरों से संपर्क किया और अपने चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाने की अपील की वही सभासद प्रत्याशी समर्थक सुशील कुमार ने कहा कि अबकी बार वार्ड में सभासद को बदलने के लिए जनता मूड बन चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछली बार के सभासद ने कोई भी विकास कार्य वार्ड में नहीं कराया है और जो भी कार्य उनके माध्यम से कराए गए हैं उसमें भी उन्होंने परमिशन खोरी की है इसलिए अबकी बार वार्ड की जनता सभासद को बदलने का रुख अपना चुकी है वही सुशील प्रधान ने कहा कि यह मेरा चुनाव नहीं है वार्ड की जनता और उनकी समस्याओं का चुनाव है इसीलिए सभी को अपना सेवक सोच समझ कर चुनना है जो उनकी समस्याओं का समाधान करा सके वहीं सुशील कुमार ने मनीषा पत्नी भूपेंद्र चुनाव चिन्ह केतली पर वार्ड वासियों से वोट डालने की अपील की इस दौरान उनके साथ सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।
