क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा लोक शांति बनाए रखने हेतु जनपद हरिद्वार में 22, 23, 25 जनवरी को मतदान समाप्ति तक नागर निकायों के साथ ही नागर निकाय क्षेत्र के 8 किमी परिधि के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायतों के साथ ही नगर पंचायत के 4 किमी परिधि के दायरे में आने वाले समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर के शोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, समस्त बार अनुज्ञापन जिसमें स्प्रिट अथवा मादक पदार्थ का उपयोग होता हो, पूर्णतयाः बन्द रहेगें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को भी जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें पूर्णतयः बन्द रहेगी
