क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर जहां गांधी जी ने अपने तन के कपड़े छोड़ दिए थे वहीं भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव को मानते हुए, समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को इस सर्दी के मौसम से बचाने के लिए कंबल वितरण कर तन ढकने के साथ मन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुरस्वार्थ का कार्य किया गया। देर रात्रि 9 बजे समर्पण अध्यक्ष डॉ सुधीर चौधरी के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ सदस्य मुजीब मलिक, डॉ अजय भार्गव,पंकज गुप्ता के संयोजन में सिविल लाईन के जादूगर रोड़,नहर किनारे, रेलवे स्टेशन रोड,भागिरथी कालोनी आदि जगहों पर रात्रि ड्यूटी दे रहे रात्रि प्रहरियों को कंबल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के रात्रि प्रहरियों को 40 कम्बल वितरण किए गए।