क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। डा०आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्राम्य विकास विभागान्तर्गत लोक सूचना अधिकारी एवं सहायक लोक सूचना अधिकारी का एक द्विवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें समस्त लोक सूचना अधिकारी/सहायक लोक सूचना अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उदघाटन आकांक्षा कोण्डे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को सम्बोन्धित किया। प्रशिक्षण के दौरान के०एन०तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार, वेद प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार एवं अतुल प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, हरिद्वार उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षार्थियों को सभी योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की सूचनाओं को स्वतः प्रकट करते हुए जनमानस हेतु सुगमता एवं सरलता से सूचना उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहना चाहिए, वेद प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सम्बोन्धित करते हुये प्रशिक्षण का समापन करने उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। सरिता उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरिद्वार ने सूचना अधिकार अधिनियम के मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *