क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार । जिलाधिकारी के आदेश और जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता ने अवगत कराया कि जनपद के सभी विकास खण्ड के 07 विद्यालय परिसर में एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान , सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी है। अतः शिविर का आयोजन विद्यालयों में तिथिवार आयोजित किया जाएगा जिसमें 26 फरवरी एवं 27 फरवरी को खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर, 28 फरवरी एवं 01मार्च को लक्सर ब्लॉक के जमदागिन पब्लिक स्कूल लक्सर 03 मार्च एवं 04 मार्च को नारसन ब्लॉक के आर्य विद्यालय जूनियर हाईस्कूल लिब्बरहेड़ी, 05 मार्च एवं 06 मार्च को अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज रूडकी, 07 मार्च एवं 08 मार्च को भगवानपुर ब्लॉक के राजकीय कन्या इण्टर कालेज भगवानपुर,10 मार्च एवं 11 मार्च को बहादराबाद ब्लॉक के रतनदीप हाईस्कूल बहादराबाद,12 मार्च एवं 13 मार्च को बहादराबाद ब्लॉक के डा0 हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार में भर्ती शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया है कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती हो सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने यह भी बताया कि भर्ती भारत पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के अंतर्गत सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड सुरक्षा जवान पद के लिए लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 साल के बीच, वजन 55 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास /फेल और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। जहां सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं कम्प्यूटर का ज्ञान और लम्बाई 170 सेमी. उम्र 21 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित इण्टर कालेज में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रूपये आनलाइन व पे फोन के माध्यम से जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा। ट्रेनिंग पूरी होते ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
