क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार आकांक्षा कोण्डे द्वारा नेहरू स्टेडियम, रुड़की, में 04 से 06 मार्च 2025 तक चलने वाली “विकसित भारत, विकसित उत्तराखण्ड” प्रदर्शनी में भ्रमण किया गया। उनके द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल में प्रदर्शित उत्पादों, उपकरणों, आदि की जानकारी प्राप्त की गई और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये।”विकसित भारत, विकसित उत्तराखण्ड” प्रदर्शनी में जिला मिशन प्रबन्धन इकाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हरिद्वार द्वारा स्वयं सहायता समूहों के हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के आकर्षक जूट बैग, पर्स आदि को देखकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा काफी प्रशंसा की गई और एन.आर.एल.एम. के कार्यक्रमों में सोविनियर के रूप में देने के लिए स्वयं सहायता समूह उत्पादों को प्राथमिकता से लेने के लिए कहा गया। उन्होंने नारसन विकासखण्ड में मशरूम उत्पादन करने वाले
स्वयं सहायता समूह द्वारा लाये गये मशरूम देखे और उनके कार्य को और बेहतर ढंग से करने के लिए सुझाव दिये जिससे समूह वर्ष भर मशरूम उत्पादन का कार्य करते हुए अपनी आजीविका में वृद्धि कर सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी, वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी रूड़की, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, रुड़की, नारसन व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
