क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड से विशेष अनुराग रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगोत्रीधाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा आ रहे हैं। पिछले सवा तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का यह 13वां दौरा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें राज्य में चल रही शीतकालीन यात्रा और इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी थी। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को नए आयाम देंगे पीएम मोदी।