क्राईम स्टोरी न्यूज़। यमकेश्वर तहसील के खैरखाल क्षेत्र में एक होटल निर्माण के लिए सरकारी जमीन बिना अनुमति के खोद दी गई। राजस्व उपनिरीक्षक की पिछले वर्ष 18 अक्टूबर की यह रिपोर्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। रिपोर्ट में एक पूर्व मंत्री और उनके दल से जुड़े नेता के पुत्र का नाम है। लक्ष्मणझूला-कांडी रोड पर खैरखाल तोक में बिना अनुमति सरकारी भूमि पर सड़क खोदने की सूचना पर उदयपुर तल्ला के राजस्व उप निरीक्षक महिपाल पुंडीर मौके पर पहुंचे थे।18 अक्टूबर को एसडीएम यमकेश्वर को दी अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि खैरखाल के गांव मराल में मुख्य सड़क से लगते हुए नीचे की ओर 26 मीटर लंबाई और चार मीटर चौड़ाई और 1.5 मीटर गहराई में कुल 156 घन मीटर भाग में कटान कर सड़क निर्माण किया जाना पाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *