क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। प्रेम, सद्भाव और आस्था का प्रतीक देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में 90 फीट ऊंचे झंडेजी के आरोहण के साथ आज से शुरू हो रहा हैं झंडेजी को उतारने के बाद पूजा और गिलाफ चढ़ाने की दिनभर चलने वाली प्रक्रिया के बाद शाम दोपहर दो से चार बीच दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में झंडेजी का आरोहण होगा। इस वर्ष ग्राम व पोस्ट लधाना जिला चिक्का नवाशहर पंजाब के राजेंद्र पाल सिंह व सतनाम सिंह के परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला है। इस पल का साक्षी बनने के लिए देर मंगलवार शाम तक पहुंची देश-विदेश की संगत से दरबार साहिब परिसर पैक हो गया है। होली के पांचवें दिन चैत्र मास के कृष्ण पंचमी को दरबार साहिब में झंडेजी के आरोहण के साथ मेला शुरू हो जाता है। इस बार छह अप्रैल रामनवमी तक मेला चलेगा। बीते आठ मार्च से धार्मिक आयोजन शुरू हो चुके हैं वहीं 12 मार्च से उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से संगत के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार ग्राम व पोस्ट लधाना जिला चिक्का नवाशहर पंजाब के राजेंद्र पाल सिंह व सतनाम सिंह दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे। उनके दादा ने 100 वर्ष पूर्व यह बुकिंग की थी। झंडा मेला के लिए दरबार साहिब परिसर में 200 से अधिक दुकानें सज गई हैं।