जिला अस्पताल में स्टार पेपर मिल द्वारा सीएसआर योजना के तहत लगभग आठ लाख रुपये की लागत से मेयर व पूर्व विधायक ने रैन बसेरे का उदघाटन किया

सहारनपुर। जिला अस्पताल में स्टार पेपर मिल द्वारा सीएसआर योजना के तहत लगभग आठ लाख रुपये की लागत से बनाए गए रैन बसेरे का उदघाटन मेयर संजीव वालिया व पूर्व विधायक राजीव गुंबर तथा स्टार पेपर मिल के मुख्य महाप्रबंधक आईजे सिंह ने किया। मुख्य महाप्रबंधक आईजे सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को आराम के लिए इधर उधर न भटकना पडे़, इसलिए रैन बसेरे का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि रैन बसेरे में कुर्सियां व अन्य सामग्री भी मिल द्वारा उपलब्ध करायी गयी हैं। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि स्टार पेपर मिल का सदैव ही जन कल्याण और सहारनपुर के विकास में योगदान रहा है। पेपर मिल ने अस्पताल में रैन बसेरे का निर्माण कराकर अपनी उसी सेवा यात्रा को आगे बढ़ाया है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व महामंत्री नीरज महेश्वरी, संजीव वालिया, राजीव गुंबर, आईजे सिंह, अस्पताल अधीक्षक डा. रमेश चंद्र को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक बीके महेश्वरी, महाप्रबंधक मोहन शर्मा, डिप्टी मैनेजर आरएन मिश्रा, शैलेन्द्र भूषण गुप्ता, विक्रांत तिवारी, सरदार राजेंद्र कोहली, शीतल विश्नोई, नरेश धनगर, सुरेन्द्र धवन व रक्षिता पंडित आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *