क्राईम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ। सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। जांच में उन्हें प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। इनके साथ ही अब तक 11 आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है। इन अधिकारियों को सरकार निलंबित कर चुकी है। योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का ही नतीजा है कि वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। हालांकि, इनमें से कई अधिकारी जांच के बाद बहाल भी हो चुके हैं।