बीजपुर। स्थानीय थानाक्षेत्र के महुली गांव में सर्प के काटने से एक बालिका की सोमवार देर रात मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार महुली निवासी रमेश कुमार की लगभग 10 वर्षीय पुत्री रोशनी सोमवार की शाम बकरी बांधने खेत मे गयी थी बकरी बांधने के बाद घर लौटते वक्त झाडिय़ो में छिपे सर्प ने उसे काट लिया। चिल्लाते हुए वह घर भागने लगी लेकिन रास्ते मे ही वो बेहोश हो गयी परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए आनन-फानन में उसे रिहंद के धन्वन्तरि चिकित्सालय पहुँचाया गया जहां डाक्टरो ने उसे म्योरपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर म्योरपुर सामुदायिक चिकित्सालय ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। बालिका की मौत की खबर पाकर घर मे कोहराम मच गया।