क्राइम स्टोरी न्यूज़ बुलंदशहर। बुलंदशहर में मंगलवार को जम्मू से टाटानगर जा रही जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने वैर स्टेशन के पास पटरी पर अचानक एक सांड आ गया, सांड को बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए इसके चलते ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया। इससे यात्रियों में अफरातरफी मच गई। हालांकि फिर भी सांड ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के कारण ट्रेन को तीन घंटे 40 मिनट बाद रवाना किया गया। गनीमत रही कि ट्रेन की गति धीमी थी। बुलंदशहर जिले के वैर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जम्मू से जमशेदपुर के टाटानगर जा रही जम्मू तवी टाटानगर एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। गनीमत यह रही कि एक्सप्रेस की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा बाल-बाल होने से टल गया। सांड के पटरी पर आ जाने के कारण ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े थे। डीएम और एससएपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना के समय ट्रेन की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी।आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। बेपटरी होने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों को जबदस्त झटका लगा। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने भी आला अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *