कानपुर। झींझक नहर रोड पर रूरा थाना क्षेत्र के धनीरामपुर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी रूरा लाया गया। यहां डॉक्टर ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू की है।
ग्राम असेनी थाना दिबियापुर औरैया के नौशाद की बहन रेशमा (32) पत्नी अजमेर निवासी अटसू की तबीयत खराब रहती थी। मंगलवार को वह बहन को झाड़ फूंक के लिए रूरा क्षेत्र के हसनापुर आ रहा था। उसके साथ में नौशाद की मां खातून बेगम (55) भी आई थी। दोपहर में तीनों बाइक से लौट रहे थे तभी रूरा- झींझक मार्ग पर धनीरामपुर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। अनियंत्रित ट्रैक्टर मां बेटी को रौंदता हुआ आगे निकल गया। पुलिस ने तीनों को सीएचसी रूरा भिजवा दिया। वहां डॉक्टरों ने खातून बेगम व पुत्री रेशमा को मृत घोषित कर दिया। मां व बहन की मौत से नौशाद बेहाल हो गया। एसओ रूरा ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। शवों के पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *