जालंधर। महानगर में आज भयानक हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के नकोदर चौक में एक पैदल जा रहे व्यक्ति को बस ने रौंद दिया और उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि व्यक्ति के शरीर के चिथड़े उड़ गए। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखें जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।