पटियाला। पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में हार्ट मरीजों की सर्जरी बंद कर दी गई है। 15 अक्तूबर के बाद से अस्पताल में कोई बाईपास और ओपन-हार्ट सर्जरी नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में दवाओं और सर्जिकल सामानों की कमी के कारण हार्ट सर्जरी करना बंद कर दिया है। जानकारी मिली है कि 10 प्लैनड सर्जरी पहले से ही रूकी हुई हैं और यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अस्पताल में काम करने वाले एक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने कहा कि हार्ट सर्जरी के लिए करीब 1 से 1.5 लाख का खर्चा आता है। गरीब व्यक्ति इतना महंगा इलाज नहीं करवा सकता। इतना ही नहीं जानकारी मिली है कि अस्पताल में सीरिंज की भी कमी है। इसके साथ-साथ बुनियादी दवाएं भी उपलब्ध नहीं है। पिछले दिनों भगवंत मान यहां दौरे पर आए थे और उन्होंने जल्द से जल्द दवाएं और सर्जिकल सामान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।
