क्राइम स्टोरी न्यूज़ मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में शुक्रवार का दिन थप्पड़ की भेंट चढ़ गया। गुरुवार को बॉटनी विभाग में महिला प्रोफेसर द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने पर शुक्रवार सुबह से ही हंगामा हो गया। छात्रा परिजनों के साथ कैंपस पहुंच गई और कुलपति ऑफिस पर धरना दे दिया। छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना मेडिकल में तहरीर दी है। यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कुछ ही देर बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मौजूद होमगार्ड ने छात्र अक्षय को थप्पड़ मार दिया। अक्षय भवन में अपने मित्र के साथ खड़ा हुआ था। आरोप है कि यह होमगार्ड प्रॉक्टोरियल टीम के साथ भवन पहुंचा और अक्षय के साथ हाथापाई कर दी। छात्र के साथ मारपीट होते ही सभी छात्रों ने कुलपति ऑफिस को घेर लिया। छात्र और होमगार्ड के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। एक घंटे तक चले हंगामे के बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों को होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए सोमवार तक का वक्त दिया है। छात्रों का कहना है कि अगर होमगार्ड पर कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा।