क्राइम स्टोरी न्यूज़ बांदा। शहर के चिल्ला रोड (कताई मिल) निवासी उर्मिला निषाद पत्नी शिवबली निषाद ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि वह निर्माण खंड-2 लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी करती है। उसने घूरा से गुगौली, सैमरी मजरा से जारी, बड़ागांव से मड़ौलीकलां, जौहरपुर और रैपुरा संपर्क मार्ग व पुलिया का निर्माण कराया, लेकिन विभाग अभी भुगतान नहीं कर रहा है। इस संबंध में वह गत 12 अक्टूबर को प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत लोक निर्माण विभाग के सचिव, जिलाधिकारी व मुख्य अभियंता को भी अवगत करा चुकी हैं। भुगतान न मिल पाने के कारण वह मजदूरों को उनका पारिश्रमिक नहीं दे पा रही हैं। इस वजह से मानसकि रूप से काफी परेशान हैं। यदि जल्द भुगतान नही होता तो मजदूर धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।