क्राईम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर। गागलहेडी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने थाना प्रांगण में क्षेत्रीय जिम्मेदार ग्राम वासियों के साथ रमजान माह और होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। साथ ही असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए गागलहेडी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि रमजान माह व होली पर्व के मद्देनजर सभी क्षेत्रवासी अपने गावों में शांति बनाये रखे। किसी भी तरह की कोई भी अफवाह ना फैलाये। और ना कोई अफवाह पर ध्यान दें होली पर्व पर शराब का सेवन न करे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की यदि कोई भी शराब या अन्य कोई भी मादक पदार्थ गांव मे बेचता पाया गया तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे थाना प्रभारी ने कहा कि यदि क्षेत्र मे किसी ने भी कोई भी गड़बड़ी अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।