क्राईम स्टोरी न्यूज़ उत्तर प्रदेश। पिछले वर्ष हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने संभल में पुलिस पर पथराव किया था। इसके बाद सड़कों पर ईंटों के ढेर लगे थे। पुलिस ने तलाशी अभियान आरंभ किया तो दर्जनों छतों व सड़क किनारे भी ईंट-पत्थर बरामद हुए थे। बीते दिनों दीपा सराय पुलिस चौकी हिंदुपुरा खेड़ा और गांव खग्गुपुरा में पुलिस चौकी का निर्माण आरंभ हुआ तो अधिकारियों ने तय किया कि हिंसा में बरामद ईंटें बेकार नहीं जाने देंगे।